CM शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान 2.0 का किया शुभारंभ
अलीराजपुर के जोबट में सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए… जहां उन्होंने मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान 2.0 का विधिवत शुभारंभ किया… साथ ही 332 करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया… वही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किये…
इस मौके पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब जनता को अपने कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे… प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का प्रथम चरण चलाया गया था, जिसमें अधिकारियों द्वारा गाँव-गाँव, वार्ड- वार्ड जाकर जनता के कार्य किए और पात्र लोगों को शासकीय योजनओं से जोड़ा… इस दौरान प्रदेश में 83 लाख नए हितग्राहियों के नाम विभिन्न योजनाओं में जोड़े गए…
उन्होंने ने कहा कि आज से मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का दूसरा चरण शुरू हो रहा है… अधिकारी और जन-प्रतिनिधि गाँव-गाँव जायेंगे और जनता के कार्य करेंगे… आगामी 16 से 31 मई तक पूरे प्रदेश की हर पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे… सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण भी किया जाएगा…
सीएम ने कहा कि प्रदेश की बहनों की जिंदगी बदलने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है… इस योजना में अगले माह की 10 तारीख से प्रत्येक माह बहनों को 1000 रूपये महीने उनके खातों में दिए जाएंगे… साथ ही वृद्धावस्था पेंशन की राशि भी बढ़ा कर 1000 रूपए कर दी जाएगी… अब बूढ़ी सास और बहू दोनों को 1000 रूपये महीने मिलेंगे… गरीब किसान पति को भी वर्ष में 10 हजार किसान सम्मान निधि एवं किसान-कल्याण योजना से दिये जायेंगे… सरकार गरीबों को नि:शुल्क राशन, मकान, दवाएँ उपलब्ध करा रही है… मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में गरीबों को मकान बनाने के लिए प्लॉट दिए जा रहे हैं… सरकार बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उनकी उच्च शिक्षा और उसके बाद उनके रोजगार की व्यवस्था भी कर रही है… मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की फीस सरकार भरवा रही है… प्रदेश में आगामी 15 अगस्त तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी… पढ़े-लिखे युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना में 8 हजार रूपये प्रति माह दिए जाएंगे… उन्हें अपना स्व-रोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में एक लाख से 50 लाख रूपये तक का ऋण दिलवाया जाएगा, जिसकी गारंटी सरकार देगी…
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अलीराजपुर जिले में पानी की समस्या के समाधान के लिए अलीराजपुर से जोबट तक नर्मदा का पानी लेकर आएंगे… क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है… जिले में हाल ही में 22 रोड, 12 बेराज और 5 सीएम राइज स्कूल बनाए गए हैं…