दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न
दिल्ली पूजा सिंह – दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक खत्म हो गई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश की बची हुई सभी 94 सीट पर उम्मीद्वारों के नाम तय हो गए है. बीजेपी शनिवार को प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में टिकट वितरण का विरोध करने वालों पर भी कार्रवाई करने का फैसला भी लिया गया है. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दे दी है, कुलमिलाकर नाम तय कर लिये गए है बस ऐलान बाकी है ।