आय से अधिक संपत्ति मामले में नौकरी से हटाई गई प्रभारी सहायक इंजीनियर हेमा मीणा
मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में संविदा पर नियुक्त प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा करोड़ों की असामी निकली हैं… 13 साल की नौकरी में ही उन्होंने आय से 332% ज्यादा प्रॉपर्टी बना ली… यंत्री की मासिक सैलरी 30 हजार रुपए महीना है… लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार सुबह भोपाल से 19 किलोमीटर दूर उनके बिलखिरिया स्थित आवास, फार्म हाउस और ऑफिस पर छापा मारा है…जहां से उनकी करोड़ों की संपत्ति होने की बात सामने आई है…
टीम को अब तक की जांच में 7 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिल चुकी है… लोकायुक्त टीम का कहना है कि प्रॉपर्टी का मूल्यांकन करने में दो दिन और लग सकते हैं… सहायक यंत्री की रईसी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने घर पर 30 लाख रुपए का LED TV लगा रखा था… फार्म में 100 से ज्यादा डॉग्स मिले हैं… इनमें कई महंगे ब्रीड के डॉग हैं… इनके लिए रोटी बनाने के लिए भी यंत्री ने ढाई लाख रुपए की मशीन लगा रखी थी…
टीम को सर्चिंग के दौरान फॉर्म हाउस पर बने बंगले में बड़े से गैराज में थार समेत 20 लग्जरी कार खड़ी मिलीं… बताया जा रहा है कि लग्जरियस लाइफ की शौकीन हेमा खुद को IPS ऑफिसर बताती है… बंगले के कर्मचारियों से बात करने के लिए वॉकी-टॉकी का यूज करती है… बंगले में जैमर भी लगा रखा है… 20 हजार वर्ग फीट जमीन पर यह आलीशान बंगला हेमा ने पिता के नाम बनवाया है… जिसकी लागत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है…
टीम को यहां से भोपाल, रायसेन और विदिशा के कई गांवों में जमीन के दस्तावेज मिले हैं… हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर और खेती में काम आने वाले इंस्ट्रूमेंट खरीदी के डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए किये गए हैं… बंगले से पुलिस हाउसिंग बोर्ड का सरकारी सामान भी मिला है… टीम इसे क्रॉस चेक करा रही है…
लोकायुक्त SP मनु व्यास ने बताया कि हेमा मीणा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी… भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस किया गया है… विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम भोपाल से सर्च वारंट लेकर कार्रवाई शुरू की गई है…
प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा 13 साल से नौकरी में है
हेमा मूलत: रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली है… 2016 से वह पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पदस्थ है… इससे पहले वह कोच्चि में पदस्थ रह चुकी है… यानी हेमा करीब 13 साल से नौकरी में है… उसकी सैलरी के हिसाब से अधिकतम 15 से 18 लाख रुपए तक की संपत्ति होनी चाहिए थी, लेकिन शुरुआती जांच में ही उसके पास 7 करोड़ रुपए की संपत्ति मिल चुकी है… अभी बैंक, अन्य दस्तावेज, जेवर की जांच का मूल्यांकन बाकी है… लोकायुक्त टीम को इसकी जांच में दो दिन से अधिक का समय लग सकता है…
2020 से चल रही जांच
लोकायुक्त पुलिस में वर्ष 2020 में हेमा मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने संबंधी शिकायत मिली थी… करीब ढाई वर्ष जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति होने के पुख्ता सबूत जब लोकायुक्त पुलिस को प्राप्त हुए , इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में लोकायुक्त की टीम नेे प्रकरण दर्ज कर विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम भोपाल से सर्च वारंट लेकर छापे की कार्रवाई की गई है…