भोपल स्थित सीएम निवास में कोल जनजाति सम्मेलन आयोजित किया गया … सम्मेलन का शुभारंभ म.प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया …  इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह वही समाज है जिसने वनवास के दौरान भगवान श्रीराम को घर बनाकर दिया…. शबरी मैया ने भगवान श्रीराम को चख-चखकर बेर खिलाए थे… यह समाज अंग्रेजों के खिलाफ भी लड़ा… भगवान बिरसा मुंडा के डर से अंग्रेज कांपते थे…  उनके नेतृत्व में और भी अनकों कोल योद्धाओं ने संघर्ष किया, वह हम सभी के यशस्वी पूर्वज हैं… उनकी जयंती को हमारे यशस्वी प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया…

सीएम ने दी कई सौगातें

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने त्योंथर की कोल गढ़ी के जीर्णोद्धार के लिए 3.12 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए और कहा कि भगवान बिरसामुंडा जी की पुण्यतिथि 9 जून को कोल गढ़ी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया जाएगासरकार सबसे पहले गरीबों के लिए – CM शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और शिवराज सिंह की सरकार सबसे पहले गरीबों के लिए है… कोल समाज के निर्धन भाइयों के घर की जरुरत पूरी करने के लिए एक सर्वे के बाद हम भूअधिकार अधिनियम के तहत सबको आवासीय जमीन उपलब्ध कराई जाएगी… कोल समाज के जनप्रतिनिधि सूची बनाएं उसके आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने में सहायता दी जाएगी… जरूरत पड़ी तो आवास के लिए अलग से योजना बनाएंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *