मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  राज्यपाल मंगुभाई पटेल से राजभवन में मुलाकात की।

मध्यप्रदेश में शनिवार सुबह 8:45 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे … राजभवन में तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी … जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है …  मंत्री बनने वाले इन विधायकों में विंध्य से राजेंद्र शुक्ला, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से राहुल लोधी मिल हैं… गौरतलब है कि इस समय सीएम शिवराज सिंह चौहान को मिलाकर मंत्रिमंडल में कुल 31 सदस्य है और 4 पद खाली हैं।

 

भोपाल में शुक्रवार देर रात CM शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की है… दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक चर्चा हुई… इससे पहले शुक्रवार शाम को जबलपुर में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ये पूछा गया कि रात 8 बजे मंत्रियों के शपथ ग्रहण की बात चल रही है… कौन-कौन शपथ ले रहे हैं? इस पर सीएम शिवराज ने हंसते हुए जवाब दिया कि मैं भी आपसे ही ये सुन रहा हूं।

शुक्रवार रात सीएम शिवराज सिंह ने राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की और उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पत्र सौंपा।

केंद्रीय मंत्री तोमर ने बदला ग्वालियर जाने का कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर भोपाल से शुक्रवार रात 10:40 बजे भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना होकर सुबह 3:30 बजे ग्वालियर पहुंचने वाले थे … लेकिन रात सवा 9 बजे तोमर ने ग्वालियर जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया… अब वे सुबह विशेष विमान से सुबह 9:30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 10:30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे… माना जा रहा है कि शिवराज कैबिनेट के विस्तार की खबर लगते ही उन्होंने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को बदला है … क्योकिं वे कल सुबह राजभवन में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच … मंत्री बनने वाले नेताओं के घर उनके समर्थकों और नेताओं के आने का सिलसिला भी शुरु हो गया है … सभी मंत्री बनने वाले विधायकों को पहले ही इसकी सूचना दे दी गई है … और वे सभी भोपाल में है … जिन्हे शनिवार को सुबह 8.45 बजे राजभवन में बुलाया गया है।

शिवराज कैबिनेट में ये चेहरे होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *