खेल

IPL 2023- CSK Vs DC : चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया , प्लेऑफ के करीब पहुंची महेंद्र सिंह धोनी की टीम

IPL 2023 सीजन में 10 मई को 55वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में CSK ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से मात दी … यह चेन्नई की सीजन में 7वीं जीत है… पहले टॉस जीतकर सीएसके की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए. और जीत के लिए DC को 168 का टारगेट दिया … चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे ने 25, रुतुराज गायकवाड़ ने 24, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने 21 रन, अंबाती रायडु ने 23 रन बनाए. CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंद खेलते हुए 1 चौका और 2 छक्के जड़कर 20 बनाए. वहीं, 168 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली टीम 20 ओवर 8 विकट खोकर 140 रन ही बना पाई. दिल्ली के खिलाफ मतीशा पथिराना ने 3, दीपक चाहर ने 2, रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया… रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है….

रविंद्र जडेजा का मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड

इस लीग में CSK अबतक खेले गए 12 मैचों में 7 मुकाबले जीतकर 15 अंक के साथ अंक तालिका में सेंकड नंबर काबिज है…. वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 10 वें नंबर पर है… इस जीत के बाद धोनी की टीम ने प्लेऑफ का रास्ता आसान कर लिया है…

admin
the authoradmin

Leave a Reply