आकाश सेन भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी की पांचवी सूची में मंत्री और विधायकों को टिकिट कटने का डर सत्ता रहा है … यही कारण है कि पार्टी कार्यालय के चक्कर लगाकर थकने के बाद भी जब बात बनती नही दिख रही है तो पार्टी के नेता संघ के नेताओं की शरण ले रहे है … सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट कटने की संभावनाओं पर बीजेपी के कई दिग्गज संघ की शरण में पहुंचे है… जहां नेताओं ने संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की है… बताया जा रहा है कि ये सभी नेता इलेक्शन में टिकट पाने के लिए वीटो लगाकर मनाने में जुटे हुए हैं…
25 से ज्यादा विधायकों और 5 मंत्रियों के कट सकते हैं टिकट, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी होगी पांचवी सूची
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका हैं… इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है… भारतीय जनता पार्टी ने अब तक प्रत्याशियों की कुल 4 सूचियां जारी की है…जिसमें 136 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है…बताया जा रहा है कि शेष बची 94 सीटों पर इसी हफ्ते नामों को फाइनल किया जाएगा…इसे लेकर भाजपा में मंथन लगातार जारी है…केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पांचवी सूची जल्द ही जारी करेगी…