Breaking Newsएमपी स्कॉलदेश

 

एमपी इलेक्शन 2023 के लिए बीजे पी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

Election 2023 BJP के स्टार प्रचारकों में नाराज नेताओं को भी जगह: भार्गव, पवैया, उमाशंकर करेंगे प्रचार; लिस्ट में उमा भारती का नाम नहीं

पूजा सिंह- मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से लेकर कई केंद्रीय मंत्री और तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं. साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्रियों को भी चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई है. हालांकी बीजेपी की इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम शामिल नहीं है.

खास बात ये है कि बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाराज नेताओं को भी तवज्जों दी गई है. बीजेपी ने पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. वही पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और गौरीशंकर बिसेन के नाम भी लिस्ट में हैं.

इनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश

उमाशंकर गुप्ता : प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री

उमाशंकर गुप्ता भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनकी सीट पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को प्रत्याशी घोषित कर दिया. सबनानी को उतारे जाने के बाद से ही उमाशंकर गुप्ता नाराज चल रहे थे. दो दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था. वे अस्पताल में भर्ती हैं. उमाशंकर गुप्ता अखिल भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में गुप्ता की नाराजगी को दूर करने के लिए पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक सूची में स्थान दिया है.

जयभान सिंह पवैया : पूर्व मंत्री मप्र

बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया ग्वालियर सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. लेकिन इस सीट पर मौजूदा विधायक और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को टिकट दिया गया है. बताया जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से जयभान सिंह पवैया नाराज चल रहे थे. उन्हें स्टार प्रचारक बनाकर बीजेपी ने उन्हें साधने की कोशिश की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में में शामिल होने से पहले वे ग्वालियर के सिंधिया घराने के कट्टर विरोधी के तौर पर जाने जाते रहे हैं.

गोपाल भार्गव : एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री

मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और आठ बार के विधायक गोपाल भार्गव को बीजेपी के चुनाव प्रचार के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर्स में जगह नहीं दी गई थी. यही नहीं चुनाव के लिए बनाई गई समितियों में भी गोपाल भार्गव को शामिल नहीं किया गया. भार्गव इसको लेकर नाराज भी दिखे. रहली के एक कार्यक्रम में उन्होंने इशारों में खुद को सीएम की रेस में शामिल बता दिया. ब्राह्मण वर्ग में पैठ रखने वाले गौपाल भार्गव की नाराजगी को भांपकर पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाकर साधने के साथ ही संतुष्ट करने की कोशिश की है.

जातिगत समीकरणों के हिसाब से कैंपेनर्स नियुक्त

बीजेपी ने मध्यप्रदेश के जातिगत समीकरणों के हिसाब से स्टार प्रचारकों की नियुक्ति की है. ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य नेताओं के अलावा ओबीसी, एससी और एसटी के नेताओं को इनमें शामिल किया है. बीजेपी की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल है. पार्टी इनके जरिए यूपी की सीमा से सटे इलाकों में यादव और कुशवाह वोटर्स को साधने का प्रयास करेगी .

बीजेपी के स्टार प्रचारकों में कोई मुस्लिम चेहरा नहीं

बीजेपी ने स्टार कैंपेनर्स की सूची में किसी भी मुस्लिम चेहरे को जगह नहीं दी है. जबकि आदिवासी नेताओं में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, फग्गन सिंह कुलस्ते, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल को शामिल किया है। दलित नेताओं में वीरेंद्र खटीक, लाल सिंह आर्य, सत्यनारायण जटिया के नाम भी शामिल है

admin
the authoradmin

Leave a Reply