धर्म व संस्कृति

भगवान श्री कृष्णा पर केंद्रित चित्रकला प्रदर्शनी का मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय ने किया उद्घाटन

8 कलाकारों की 50 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए

भोपाल: रवीन्द्र भवन स्थित स्वराज वीथि कलादीर्घा में भगवान श्री कृष्ण पर आधारित दो दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन का शुभारंभ मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास कैलाश सारंग ने किया … इस मौके पर महापौर मालती रॉय समेत बड़ी संख्या में कला प्रेमी मौजूद रहे … पेंटिंग एग्जीबिशन में जहां गोंड, कलमकारी, पिचवई, मधुवनी एवं अन्य कई लोक कलाओं के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं और स्वरूपों को केनवास पर कलाकारों ने उकेरा है … इस प्रदर्शनी में आठ कलाकारों द्वारा  बनाई गई लगभग 50 पेंटिग्स का प्रदर्शन किया जा रहा है…

चित्रकला में प्रदर्शित की गई मनमोहक पेंटिंग

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस कला प्रदर्शनी का आयोजन लोक कलाओं के माध्यम से कला की अभिव्यक्ति का एक सशक्त प्रयास ह… वर्तमान परिदृश्य में भगवान श्री कृष्ण का जीवन हमारे समस्याओ के सहज एवं सरल समाधान की ओर पथ प्रदर्शन करता है… इसके अतिरिक्त लोक कला के माध्यम से आप अपनी संवेदनाओं की सहज अभिव्यक्ति भी करते है।

कला विहान क्रिएटिव आर्ट ग्रुप से जुड़े हुए सभी सदस्य अपने वर्तमान व्यवसाय, सेवा के साथ इस कार्य का निर्वहन कर रहें…  कोरोना जैसी महामारी से उबरने के पश्चात् कला के माध्यम से अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने एवं उन्हें आकर्षक स्वरूप में व्यक्त करने का उद्देश्य ही इस ग्रुप का है…

 कला विहान क्रिएटिव आर्ट ग्रुप में वर्तमान में 8 सदस्य है… जिनमें डॉ. अरूणा गुप्ता आई.ए.एस., डा. संजू कौशल, कु. कनिका कौशल, योगिता गुप्ता, उमा गोलास, नीता चतुर्वेदी, चारू अग्रवाल और सादिया खान पटेल शामिल है।

admin
the authoradmin

Leave a Reply